उधम सिंह नगर/नैनीताल: खनन विभाग की तरफ से एक बड़ी कार्यवाही की गई है, उधम सिंह नगर और नैनीताल के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध खनन भंडारण और परिवहन से संबंधित शिकायतों क़े मिलने पर इस बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया है, शासन के निर्देशों के अनुपालन में निदेशक भूतत्व एव खनिकर्म विभाग देहरादून के अगुवाई में गठित प्रवर्तन दल ने पिछले 3दिनों में कुल 24 स्टोन क्रशर की जांच की जिनमें से 18 स्टोन क्रेशर को सीज़ किया गया है, अपर निदेशक भूतत्व खनिकर्म विभाग देहरादून की संयुक्त अगुवाई में उधम सिंह नगर के बाजपुर और काशीपुर तहसील क्षेत्र में 16 और नैनीताल के रामनगर तहसील के 02 स्टोन क्रशर सीज किये गये हैं, जांच करने पर पाया गया कि इन क्रेशर प्लांटों के द्वारा रात दिन अवैध रूप से उप खनिज खरीदा जा रहा था, निरीक्षण जांच के दौरान संबंधित प्लांटों की उपरोक्त कमियों को देखते हुए उक्त 18 क्रेशरों को सीज कर उनके ई रवन्ना पोर्टल को तत्काल तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है ताकि उप खनिजों का क्रय विक्रय न हो सके, मौके पर खनन विभाग द्वारा इन सभी प्लांटों के भंडारित उप खनिज की पैमाइश की गई है, इनमे मॉडर्न स्टोन क्रशर, गोविंद स्टोन क्रशर , कोसी मिनरल्स , अमृत , गणपति स्टोन क्रेशर , जय स्टेशन क्रेशर , मां शारदा स्टोन क्रेशर, हिमालयन बिल्ड स्टोन, सिंह मिनरल्स पार्ट २, मुरली वाला स्टोन क्रेशर , पोरेवाल स्टोन क्रेशर, राजलक्ष्मी स्टोन क्रेशर, गुरुकृपा स्टोन क्रेशर , हरिहर पार्ट २, जोगीपुरा स्टोन क्रेशर, पालग्रिड स्टोन क्रेशर , मुरली वाला स्टोन क्रेशर , ढिल्लन स्टोन क्रेशर शामिल है, इसके अतिरिक्त 8 वाहनों का अवैध खनन परिवहन करने के लिए सीज किया गया है,