हल्द्वानी: हल्द्वानी के काठगोदाम थाना क्षेत्र में कल देर रात एक रेस्टोरेंट में गोली चलने के बाद युवक के घायल होने के मामले पर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसएसपी नैनीताल ने बताया कि गोली चलाने वाले दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है, आपसी कहासुनी के दौरान ही दोस्तों ने आपस में गोली चला दी, गोली युवक के जबड़े में फंस गई जिसका अस्पताल में अभी इलाज चल रहा है, आरोपियों के पास से पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी पुलिस ने बरामद किए हैं, रेस्टोरेंट में गोली चलने की घटना कल देर रात की है जब हल्द्वानी के पंचक्की चौराहे के पास एक रेस्टोरेंट में दोस्तों के आपस में ही बातचीत कहासुनी के दौरान गोली चल गई थी, पुलिस के मुताबिक बरामद की गई पिस्टल अवैध है और इस घटना को धारा 307 में पंजीकृत किया गया था, अभियुक्तों के खिलाफ थाना चंपावत में मारपीट लड़ाई झगड़े का मुकदमा दर्ज है,

error: