नैनीताल: भीमताल थाना पुलिस टीम द्वारा के0सी0 सांगुङी के होमस्टे गोरखपुर तिराहे पर जुआ खेलने वालों की घेराबन्दी कर चैक किया गया तो होमस्टे में 1- कमल कुमार पुत्र नरायण सिंह निवासी गोरखपुर तिराहा भीमताल जनपद नैनीताल 2- राजू उर्फ राजेन्द्र प्रसाद पुत्र दीनदयाल जोशी निवासी निसोला थाना भीमताल जनपद नैनीताल, 3- रऊफ अली पुत्र महबूब अहमद निवासी बैलाजाली जाली कम्पाउण्ड थाना हल्द्वानी जनपद नैनीताल, 4- सुरेन्द्र प्रकाश उर्फ सुरेश कुमार पुत्र स्व0 गणेश राम निवासी जून स्टेट भीमताल जनपद नैनीताल द्वारा जुआ खेलकर हार जीत की बाजी लगाई जा रही थी तथा मौके पर नाल फङ से 20,065/ रू0 व ताश की गड्डी 52 पत्ते बरामद कर गिरफ्तार किया गया तथा होटल के मालिक के0सी संगुङी पुलिस टीम के आने से पहले ही मौका देखकर भाग गया मौक पर गिरफ्तार व्यक्तियों द्वारा बताया कि होटल का मालिक के0सी0 संगुङी ही होटल में बैठाकर जुआ खिलवाता है जिसे अभियोग में नामजद किया गया है।

error: