उत्तराखंड: उत्तराखंड में 4 PCS अफसरों के तबादले हुए हैं देहरादून जिले के एडीएम वित्त एवं राजस्व के के मिश्रा का टिहरी तबादला हो गया है, वे एडीएम टिहरी और सचिव जिला विकास प्राधिकरण का काम देखेंगे, उनके स्थान पर अब रामजी शरण शर्मा एडीएम देहरादून होंगे, uksssc की परीक्षा नियंत्रक शालिनी नेगी को एग्जाम कंट्रोलर यूकेएसएससी से हटाकर एसडीएम देहरादून बनाया गया है, शालिनी कुछ दिनों पहले ही uksssc की परीक्षा नियंत्रक बनी थी, PCS हिमांशु कफल्टिया अब uksssc के एग्जाम कंट्रोलर होंगे,