हल्द्वानी:  हल्द्वानी से टनकपुर-खटीमा- नेपाल बॉर्डर तक आवागमन का एकमात्र साधन हल्द्वानी गौला पुल का एक हिस्सा बह गया है। पिछले तीन दिनों में हुई भारी बारिश के चलते गौला नदी के उफान पर आने पर पुल का हिस्सा बह गया है जिसके बाद पूरी तरह से यातायात बंद कर दिया गया है, भू कटाव से रेलवे ट्रैक को भी खतरा उत्पन्न हो गया हैं,

नैनीताल जिले में 74 सड़कें बंद: भारी बारिश के चलते नैनीताल जिले में 74 सड़कें बंद हो गयी है, जबकि बोहराकोट और ओखलढूँगा में पेयजल आपूर्ति बाधित चल रही है,

error: