हल्द्वानी/उत्तराखंड: कहते हैं प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती, और इस कहावत को सच कर दिखाया है हल्द्वानी की माहिरा गुरुरानी ने… आजकल जिस उम्र में बच्चे मोबाइल में गेम खेलने में व्यस्त रहते हैं, या फिर जिस उम्र में बच्चों के हाथ में खिलौने होने चाहिए उस उम्र में 9 साल की माहिरा ने वित्त यानी (finance) की दुनिया को समझ लिया, माहिरा ने अपनी इस काबिलियत को अपने यूट्यूब चैनल के जरिए समझाने की कोशिश की है, mini money mastermind नाम की यूट्यूब चैनल के जरिए माहिरा आप को वित्त शिक्षा (financial education) समझा रही है, 9 साल की माहिरा की नज़र से वित्त की दुनिया को आप उसके यूट्यूब चैनल से समझ सकते हैं, जो उसने अपनी सीख से समझा और फिर उसी को दूसरों तक पहुँचाया, माहिरा हल्द्वानी क़े निजी स्कूल क्लास 4th की स्टूडेंट हैं, माहिरा की वित्त की यह समझ आपके बच्चों के लिए मील का पत्थर साबित हो सकती है, माहिरा गुरुरानी के इस यूट्यूब लिंक के जरिए आपके बच्चों को वित्त को समझने में कुछ मदद मिलेगी…. माहिरा क़े यूट्यूब से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें….

https://www.youtube.com/@minimoneymastermind

error: