हल्द्वानी: MBPG में पहली बार कोई लड़की अध्यक्ष पद पर चुनी गयी है, रश्मि की जीत महिला सशक्तिकरण को और मजबूत करेगी, रश्मि लमगड़िया ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज कर बड़ा इतिहास रचा है, रश्मि ने एबीवीपी प्रत्याशी कौशल बिरखानी को 1294 मतों के बड़े अंतर से हराया, वें एबीवीपी से टिकट ना मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ी थी, निर्दलीय प्रत्याशी रश्मि लमगड़िया 2647 वोट लेकर आई तो एवीबीपी के कौशल बिरखानी को 1353 वोट मिले, एनएसयूआई के सूरज भट्ट को 470 वोट मिले हैं, उपाध्यक्ष पद पर गौरव सम्मल ने 3113वोट पाकर जीत दर्ज की, छात्रा उपाध्यक्ष पद पर गीता कुंवर निर्विरोध निर्वाचित हुई है, सचिव पद पर निहित नेगी ने 1251 वोटों से जीत दर्ज की है,