हल्द्वानी: हल्द्वानी में रेलवे भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है, रेलवे प्रशासन कल यानी 28 दिसंबर को अतिक्रमण वाले क्षेत्र में मुनादी कराने के साथ-साथ पिलर बंदी भी कराएगा, हल्द्वानी में रेलवे भूमि का अतिक्रमण 2016 के चिह्नीकरण के आधार पर तोड़ा जाएगा, इस दौरान पूरे इलाके पर ड्रोन और वीडियो कैमरों से नजर रखी जायेगी, गौरतलब है की हाईकोर्ट क़े निर्देश क़े बाद वनभूलपुरा में रेलवे की 29 एकड़ भूमि से 4365 घरों को तोड़कर अतिक्रमण हटाया जाना हैं, DM नैनीताल धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा है की नैनीताल उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड के आदेश के बाद हल्द्वानी स्थित रेलवे भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जानी प्रस्तावित है, लिहाज़ा अतिक्रमण क्षेत्र थाना वनभूलपुरा मे निवास कर रहे शस्त्र लाईसेंस धारकों द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान लाईसेन्सी शस्त्र के दुरूपयोग की सम्भावना के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने एसएसपी नैनीताल को आदेश दिये है की प्रभावित रेलवे भूमि के अतिक्रमण क्षेत्र में जो भी लाईसेंस धारक निवास करते हैं एवं अन्य जनपदों से स्वीकृत लाईसेंस धारक जो वर्तमान मे थाना वनभूलपुरा क्षेत्रार्न्तगत निवास कर रहे हैं उनके लाईसेंसी शस्त्रों को अग्रिम आदेशों तक तत्काल जमा कराना सुनिश्चित किया जाय,