उधम सिंह नगर: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बिगड़ गया है, मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में हरिद्वार और उधम सिंह नगर में घने कोहरे का पूर्वानुमान जताया है, घने कोहरे के अलर्ट के बाद उधम सिंह नगर में कल कक्षा 1 से पांचवी तक के सरकारी व निजी स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित कर दी है, जबकि हरिद्वार में अगले 2 दिन यानी 28 और 29 दिसंबर को 1 से 12 तक के सभी सरकारी, निजी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे, उत्तराखंड के तराई क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है जिसको देखते हुए जिलाधिकारी उधम सिंह नगर ने ये फैसला लिया है, राज्य क़े कई इलाकों में घने कोहरे और शीतलहर से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिलों में घने कोहरे को देखते हुए वाहन चालकों से यातायात के दौरान सतर्कता बरतने को कहा गया है। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भी कड़ाके की सर्दी पड़ रही है जबकि मैदानी इलाकों में घना कोहरा पड़ने से लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं,