हल्द्वानी: आज की सबसे बड़ी खबर उत्तराखंड के हल्द्वानी से है, हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र से रेलवे के 29 एकड़ ज़मीन से अतिक्रमण को हटाए जाने को लेकर पिलर बंदी का काम आज़ से शुरू किया जा रहा है,आज से रेलवे द्वारा लोगों को नोटिस देने का काम शुरू किया जाना है जिसको लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी और भारी पुलिस फोर्स भी मौके पर मौजूद है, उधर स्थानीय लोग अपनी मांगों को लेकर वनभूलपुरा थाने क़े बाहर हज़ारो की संख्या में सड़क पर बैठे है, स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर उनके घर ढहाये जाते हैं तो उनके पुनर्वास की व्यवस्था सरकार द्वारा की जानी चाहिये, सर्दी का मौसम है और ऐसे में यदि यहां पर कार्रवाई की जाती है तो हजारों की संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चों का क्या होगा और वह कहां अपना आशियाना तलाश करेंगे,

error: