उत्तराखंड: उत्तराखंड में मौसम लगातार बिगड़ता जा रहा है, अगले 2 से 3 दिन राज्य क़े ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और भारी बर्फबारी क़े आसार है, पश्चिमी विक्षोभ (western circle) क़े सक्रिय होने से गढ़वाल क़े चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और कुमाऊं में पिथौरागढ़ क़े कुछ स्थानों पर बर्फबारी देखने को मिल सकती है, नये साल पर जो पर्यटक उत्तराखंड आ रहे है उनको बर्फबारी का तोहफा मिल सकता है, जबकि मैदानी इलाकों हरिद्वार, उधम सिंह नगर में घने कोहरे का असर देखने को मिलेगा,

error: