नैनीताल/हल्द्वानी: कुमाऊं मंडल में कमिश्नर ने डॉक्टरों की छुट्टी पर रोक लगा दी है, कमिश्नर दीपक रावत ने कड़ाके की ठंड और पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी की सम्भावना, कोविड-19 महामारी की चौथी लहर को ध्यान में रखते हुए यह आदेश जारी किया है, उत्तराखंड सरकार के निर्देशों के बाद कमिश्नर ने मण्डल में तैनात डॉक्टरो को अपरिहार्य परिस्थितियों को छोडकर अवकाश स्वीकृत ना किये जाने के निर्देश दिये हैं। कुमाऊं कमिश्नर के मुताबिक कुमाऊं मण्डल के पर्यटन स्थलों में नया साल मनाने हेतु विभिन्न राज्यों से पर्यटक भी पहुंचने शुरू हो गये हैं, केवल अपरिहार्य परिस्थितियों में अवकाश की आवश्यकता होने पर डीएम की अनुमति से अवकाश स्वीकृत किया जायेगा, कमिश्नर ने यह भी निर्देश दिये हैं कि मण्डल के चिकित्सक बिना डीएम की अनुमति के मुख्यालय छोड कर न जायें।

error: