उत्तराखंड: अगर आप नए साल पर कहीं बाहर घूमने का प्लान कर रहे हैं तो खबर आपके लिए है, कुमाऊ की अधिकतर पर्यटन स्थल नए साल के स्वागत के लिए बिल्कुल तैयार हैं, खासकर नैनीताल, मुक्तेश्वर, अल्मोड़ा और आसपास के इलाकों में होटल कारोबारियों ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है, नैनीताल और उसके आसपास मुक्तेश्वर,शीतला और पंगोट जैसी जगहों से बेहतर टूरिस्ट डेस्टिनेशन और कोई हो ही नहीं सकता, इस समय नैनीताल के करीब 80 फ़ीसदी होटल बुक हो चुके हैं, जबकि अल्मोड़ा, मुक्तेश्वर, शीतला, पंगोट, गागर के भी 50 फ़ीसदी से अधिक होटल रिजॉर्ट बुक है, इस सभी पर्यटन स्थल भवाली से बेहद नजदीक है, नए साल के जश्न के मौके पर नैनीताल आपको पर्यटकों से पैक मिलेगा इसलिए आप नैनीताल के आसपास के नजदीकी पर्यटन स्थलों में घूमने का प्लान बना सकते हैं, नए साल के मौके पर होटलों में कई तरह के पैकेज उपलब्ध हैं जिनमें ठहरने,खाने के साथ अनेक कार्यक्रम शामिल है, पर्यटकों के मनोरंजन के लिए ग्रुप पार्टी के साथ स्पेशल डिनर, बोन फायर का विशेष इंतजाम किया जा रहा है,

कहाँ कैसे पहुंचे :

नैनीताल: नैनीताल पहुंचने के लिए सबसे नजदीक काठगोदाम रेलवे स्टेशन हल्द्वानी है, यहां से नैनीताल की दूरी करीब 35 किलोमीटर है, नैनीताल जाने के लिए यहां से आसानी से टैक्सी सुविधा उपलब्ध है, आप अपनी कार से भी सीधे नैनीताल पहुंच सकते हैं, मुक्तेश्वर, शीतला, नौकुचियाताल, भीमताल जाने के लिए भी आप हल्द्वानी से टैक्सी ले सकते हैं,

धार्मिक स्थलों में जाना चाहते हैं तो यहां जाएं:

नए साल के मौके पर यदि आप धार्मिक स्थल जाना चाहते हैं तो आप बाबा नीम करोली आश्रम कैंची धाम, गोलू देवता मंदिर घोड़ाखाल, गोलू देवता मंदिर चितई अल्मोड़ा, जागेश्वर धाम अल्मोड़ा, डोल आश्रम अल्मोड़ा आसानी से जा सकते हैं,

error: