उत्तराखंड: अल्मोड़ा पुलिस ने साल 2022 में 19 हजार वाहनों का चालान कर सवा करोड़ जुर्माना वसूला है। तेज़ रफ्ताऱ, यातायात नियमों का पालन ना करने को लेकर अल्मोड़ा पुलिस द्वारा कड़ा एक्शन लिया गया, अल्मोड़ा जैसे पहाड़ी ज़िलें में में यह पुलिस का बेहतर एक्शन है, एसएसपी प्रदीप राय ने कहा की साल 2023 में भी नियम व कानून तोड़ने वालों पर पुलिस सख्त रहेगी, आम जनता की सहूलियत को देखते हुए नये साल में नई पार्किंग बनायी जायेगी, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अभियान चलाये जायेंगे। नशे क़े खिलाफ़ भी पुलिस ने अभियान जारी रखा और एनडीपीएस एक्ट के तहत 96 लाख रूपये का गांजा पकड़ा, नये साल 2023 में भी पुलिस कप्तान ने अपराध पर लगाम लगाने, नियमों तोड़ने पर कार्यवाही और नशे के खिलाफ कड़े अभियान चलाने की बात कही है। ख़ासकर नशे के कारोबार को खत्म करने के साथ नशा पीड़ितों की ऑनलाईन काउंसलिंग करायी जायेगी।

error: