उत्तराखंड: उत्तराखंड में गुलदार और बाघ के अंदर लगातार तेज होते जा रहे हैं, बाघ के लगातार बढ़ रहे हमलों को देखते हुए वन विभाग ने एक अच्छा निर्णय लिया है, पश्चिम बंगाल में सुंदरवन की तर्ज पर जंगल में बाघ के खतरे को देखते हुए जंगल में काम के चलते जाने वाली महिलाओं को मुखौटा लगाने की व्यवस्था की जा रही है, यह मुखौटा सर के पिछले हिस्से में लगाया जाएगा क्योंकि बाघ अधिकांश मामलों में सर के पीछे की तरफ से ही हमला करता है, सबसे पहले यह मुखोटे कॉर्बेट पार्क और अल्मोड़ा जिले के मोहान वन क्षेत्र में ग्रामीणों को उपलब्ध कराए जाएंगे, अल्मोड़ा जिले के मोहान क्षेत्र में बाघ के लगातार हमलों के बाद वन विभाग के अफसरों ने इस निर्णय को लिया है, कॉर्बेट पार्क से लगे मोहान, सुंदरखाल और अन्य आसपास के इलाकों में बाघ का आतंक जारी है जिससे ग्रामीण दहशत में हैं और महिलाएं घास फूस लेने जंगल नहीं जा पा रही हैं, कॉर्बेट और आसपास के इलाकों में अब तक 5 लोग बाघ के हमले में अपनी जान गवा चुके हैं, जंगल में बाघ के हमलों से बचने के लिए वन विभाग ऐसा निर्णय लेने जा रहा है, जंगल जा रहे लोगों के साथ वन विभाग के सुरक्षाकर्मी भी मौजूद रहेंगे,