हल्द्वानी: हल्द्वानी राजकीय मेडिकल कालेज एक बार फिर सुर्खियों में है, कभी रैगिंग तो कभी अन्य वजहों से हमेशा की हल्द्वानी मेडिकल काॅलेज चर्चा का विषय बना रहता है। देर रात एमबीबीएस फाइनल ईयर के दो छात्र व एक छात्रा ने बैचमेट को पीट देने की घटना सामने आईं है, इस दौरान मारपीट में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। कालेज प्रशासन मारपीट के असल कारण का पता लगाने में जुट गया है। बताया जा रहा है कि मेडिकल कालेज में एमबीबीएस फाइनल ईयर के दो छात्र हास्टल में थे। मारपीट की घटना में एक छात्र के शरीर में कई जगह चोटें आई हैं, सूचना पर कालेज के चीफ वार्डन और सहायक वार्डन के साथ कई गार्ड भी मौके पर पहुंच गए, इसके बाद मामले का शांत किया गया। इस संबंध में मेडिकल कॉलेज क़े प्राचार्य प्रो. अरुण जोशी ने बताया कि मारपीट की सूचना पर तत्काल चीफ वार्डन समेत कुछ और अधिकारियों को मौके पर भेज दिया गया, मामले की जांच जारी है, बताया जा रहा है की सोमवार को अनुशासन समिति की बैठक होगी जिसके बाद नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।