हल्द्वानी : उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का सातवां दीक्षांत समारोह आज आयोजित हुआ, इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल गुरमीत सिंह को शामिल होना था लेकिन खराब मौसम के चलते उनका हल्द्वानी दौरा रद्द हो गया, राज्यपाल और मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से जुड़े, जबकि हल्द्वानी में कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट और उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने शिरकत की, सातवें दीक्षांत समारोह के दौरान उत्तराखंड के 3 लोगों को मानद उपाधि से सम्मानित किया गया, जिसमें मैती आंदोलन के जनक पर्यावरणविद कल्याण सिंह रावत, जौनसार संस्कृति को बढ़ावा देने वाले नंदलाल भारती, और महिला सशक्तिकरण/लोक गायन के लिए जानी-मानी महिला बसंती देवी को मानद उपाधि दी गई, जबकि विभिन्न पाठ्यक्रमों से जुड़े 34 छात्र छात्राओं को गोल्ड मेडल भी प्रदान किया गया, इस मौके पर उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय दूरस्थ शिक्षा के क्षेत्र में बहुत अच्छा काम कर रहा है और इस प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए सरकार के लिहाज से जो भी उचित कदम होंगे उसमें सरकार हमेशा अपना बेहतर सहयोग देगी..
![](https://thenewsray.in/wp-content/uploads/2023/01/IMG-20230111-WA0015-1024x461.jpg)