उत्तराखंड/चमोली: जोशीमठ में हो रहे भू-धंसाव को लेकर ISRO की ओर से रिपोर्ट जारी गई है, ISRO की ओर से जारी की सैटेलाइट तस्वीरों क़े मुताबिक पौराणिक जोशीमठ शहर 27 दिसंबर 2022 से 8 जनवरी 2023 के बीच 5.4 CM नीचे धंसा है, इन 12 दिनों के अंदर जोशीमठ शहर 5.4 सेंटीमीटर नीचे चला गया है, जोशीमठ धंसने का केंद्र 2180 मीटर की ऊंचाई पर जोशीमठ-औली रोड के पास स्थित बताया जा रहा है, ISRO के नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर की ओर से सैटेलाइट इमेज जारी की गई है, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग (IIRS) ने करीब दो साल की सेटेलाइट तस्वीरों का स्टडी करने के बाद रिपोर्ट सरकार को दी है जिसमें बताया गया कि जोशीमठ शहर हर साल 6.62 सेंटीमीटर यानी करीब 2.60 इंच धंस रहा है। IIRS के वैज्ञानिकों ने जुलाई 2020 से मार्च 2022 के बीच जोशीमठ और आसपास के करीब छह किलोमीटर क्षेत्र की सेटेलाइट तस्वीरों की स्टडी की है,
![](https://thenewsray.in/wp-content/uploads/2023/01/images-11.jpeg)