उत्तराखंड : उत्तराखंड में इस समय सबसे बड़ी चुनौती पौराणिक शहर जोशीमठ को बचाना है, हज़ारो लोग आपदा प्रभावित हैं जिनको एक जगह से अन्यत्र सुरक्षित जगह शिफ्ट करने का काम जारी हैं, उत्तराखंड क़े मशहूर लोक गायक बी क़े सामंत ने जोशीमठ आपदा पर चिंता जताते हुए कहा की पहाड़ों में विकास विनाश क़े लिये नही चाहिये, पहाड़ का विकास पहाड़ क़े तरीके से हो ये हमें समझना होगा, बी क़े सामंत ने कहा की पहाड़ों में हो रहा अनियोजित विकास जोशीमठ की तरह पूरे उत्तराखंड को विनाश की तरफ धकेल रहा हैं इसलिये हमें सब की जिम्मेदारी है की आपदा और पलायन क़े लिहाज़ से हमें सब मिलकर काम करें, लोक गायक बी क़े सामंत ने पहाड़ों में हो रहे अनियोजित विकास को कुमाऊंनी गाने के माध्यम से जाहिर किया है, जिसमें उन्होंने भूकंप, कंक्रीट के जंगल, गायब होते गाड़ गधेरों, नदियों के प्रति आम जनता को जागरूक करने की कोशिश की है, जिसके बोल हैं…. तो रेत सीमेंट…. सरिया को टेंट हवा में जाला उडी, ज़ब आलो भूकंप…..