नेपाल: नेपाल विमान हादसे में अब तक 68 शव बरामद किये जा चुके हैं, इस विमान में पायलट, क्रू मेंबर सहित कुल 72 लोग सवार थे जिसमें 5 भारतीय नागरिकों समेत 14 विदेशी शामिल थे, यति एयरलाइंस का यह विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा था, सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन में  नेपाल की सेना, सशस्त्र पुलिस, नेपाल पुलिस के साथ ही स्थानीय लोग जुटे हुए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान अब तक 68 शव बरामद किए जा चुके हैं, नेपाल में हुए इस विमान हादसे के बाद एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है और राहत बचाव कार्य जारी है, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने विमान हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए सभी सरकारी एजेंसियों को प्रभावी बचाव कार्य के निर्देश दिए हैं. 

error: