हल्द्वानी: “पेपर पहले से है लीक परीक्षा देना कितना ठीक” इस पोस्टर के साथ नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और हल्द्वानी से कांग्रेस के विधायक सुमित हृदेश आज हल्द्वानी बुद्ध पार्क में पेपर लीक मामले को लेकर मौन उपवास पर बैठे, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा की सरकार के संरक्षण में भर्तियों में धांधली हो रही है, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि पहले उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्तियां हो या फिर अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग युवाओं के भविष्य के साथ खुलेआम खिलवाड़ हो रहा है उन्होंने कहा कि केवल दिखावे के लिए के लिए गिरफ्तारियां की जा रही है और कुछ दिन बाद आरोपी बिल में छूट जा रहे हैं यह युवाओं के साथ सरासर अन्याय है, यशपाल आर्य ने कहा कि लोक सेवा आयोग के गोपन विभाग के जिस अधिकारी द्वारा पटवारी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक किया गया है उसी के द्वारा उत्तराखंड पीसीएस परीक्षा के भी क्वेश्चन बैंक बनाए गए हैं लिहाजा पीसीएस परीक्षा भी संदेह के घेरे में है, यशपाल आर्य ने कहा कि युवाओं की मांग पर सभी ऐसी संदिग्ध परीक्षाओं को सरकार को स्थगित करना चाहिए और दोबारा से करना चाहिए, वहीं कांग्रेस विधायक सुमित ह्रदयेश ने कहा कि युवाओं की जवानी बर्बाद करने वाली सरकार को एक पल भी सत्ता में टिके रहने का कोई अधिकार नहीं है,

error: