अल्मोड़ा: मेडिकल कालेज में जनता को बेहतर स्वास्थ्य सम्बन्धित सुविधाएं न मिलने के कारण पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने 15 मार्च से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठने का ऐलान किया है, पूर्व दर्जा मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष बिट्टू कर्नाटक ने राज्य सरकार एवं मेडिकल कालेज प्रशासन अल्मोड़ा को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अल्मोड़ा मेडिकल कालेज की व्यवस्थाएं जल्द दुरूस्त नहीं हुई और जनता को स्वास्थ्य सम्बन्धित किसी भी परेशानी के लिए अल्मोड़ा से बाहर रेफर होना पड़ा तो वे 15 मार्च से मेडिकल कालेज के प्राचार्य के कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे, कर्नाटक ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के भरसक प्रयासों के फलस्वरूप अल्मोड़ा को मेडिकल कालेज की सौगात मिली, और अब वे मेडिकल कॉलेज को एक कंक्रीट की बिल्डिंग के रूप में वो नहीं देख सकते हैं।उन्होंने कहा कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए खोला गया मेडिकल कॉलेज मरीजों को कोई राहत नहीं दे सका है । आपरेशन थियेटर,आईसीयू नहीं होने से गंभीर मामलों में मरीजों को मैदानी क्षेत्रों में दौड़ लगानी पड़ रही है।दो वर्ष पूर्व इसका संचालन शुरू कर दिया गया था लेकिन अब तक यहां ओ०टी०को प्रारंभ नहीं किया गया। फलस्वरूप यह मेडिकल कालेज मात्र रेफर सेन्टर बन गया है, जबकि अल्मोड़ा मेडिकल कालेज बनाने के पीछे ये उद्देश्य था कि अल्मोड़ा सहित बागेश्वर, रानीखेत, पिथौरागढ़ आदि क्षेत्रों के मरीजों को भी यहां स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके, उन्होंने कहा या तो मेडिकल कालेज प्रशासन अपनी कार्यशैली में बदलाव लाकर स्वास्थ्य सेवाएं दुरूस्त करें या फिर 15 मार्च से भूख हड़ताल के लिए तैयार रहें।
![](https://thenewsray.in/wp-content/uploads/2023/01/IMG-20230122-WA0000-775x1024.jpg)