नैनीताल/हल्द्वानी: नैनीताल जिले में अवैध निर्माण पर जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण ने सख्त रुख अपनाया है, जिले में अवैध निर्माण पर 3 FIR दर्ज की गयी हैं, चौथी FIR आज दर्ज हो सकती है, 2 FIR नैनीताल में और 1 FIR हल्द्वानी में दर्ज की गई है, इससे पहले कल हल्द्वानी के बनभूलपुरा लाइन नंबर 8 और 12 में बिना परमिशन के बन रहे अवैध निर्माण पर कुमाऊं कमिश्नर और आईजी कुमाऊं ने संयुक्त रूप से छापेमारी की, इस दौरान कमिश्नर दीपक रावत ने अवैध रूप से निर्माण होता देख नगर निगम और प्राधिकरण के अधिकारियों को फटकार भी लगाई साथ ही स्पष्टीकरण देने के निर्देश भी दिए। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने बताया कि उनके द्वारा छापेमारी में न सिर्फ अवैध निर्माण होना पाया गया है बल्कि चार मंजिला भवन के नीचे बने बेसमेंट के आरबीएम को भी बेचा गया है। कुमाऊँ कमिश्नर ने मौके पर ही तत्काल अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करने के निर्देश दिए वहीं नगर निगम और प्राधिकरण की टीम ने अवैध अतिक्रमण ध्वस्त करने के लिए जेसीबी चलाई तो मौके पर भारी विरोध भी हुआ जिसको देखते हुए कमिश्नर ने सरकारी कार्य में बाधा डालने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए साथ ही अवैध निर्माण करने और आरबीएम चोरी कर बेचने पर भी मुकदमा दर्ज करने को कहा, उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी कीमत में अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और शहर में अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।