उत्तराखंड: CBI ने 7 राज्यों में छापेमारी की है, छापेमारी हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक होने के मामले में हुई है, हिमाचल प्रदेश पुलिस के सिपाही पद की लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्र 27 मार्च 2022 को लीक हुए थे, इस मामले पर हिमाचल प्रदेश में भारी आक्रोश पैदा हो गया था जिसके बाद इस मसले को सीबीआई को सौंपने का फैसला लिया गया था, यह मामला 27 अक्तूबर, 2022 को सीबीआई ने जांच को अपने हाथ में ले लिया था। छापेमारी हिमाचल, बिहार, उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में हुई है, इसके अलावा सीबीआई ने इन राज्यों के 50 जगहों पर दबिश देने के साथ ही कुछ अहम दस्तावेज भी बरामद किए हैं, दबिश के दौरान आरोपियों से भी सीबीआई पूछताछ कर रही है, सीबीआई ने हिमाचल प्रदेश के उना, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, शिमला और सिरमौर जिलों में हुई है। इसके अलावा समस्तीपुर,मुंगेर, पटना, नालंदा, हरिद्वार, देहरादून, वाराणसी, जौनपुर,गाजीपुर, लखनऊ, पठानकोट, रेवाड़ी तथा दिल्ली के कुछ इलाकों में सीबीआई की दबिश हुई है।

error: