हल्द्वानी: हल्द्वानी में बने कॉम्प्लेक्स के पार्किंग स्थल से अतिक्रमण हटाने के मामले पर हाईकोर्ट ने डीएम नैनीताल को अवमानना नोटिस जारी करते हुए 4 हफ्ते में जवाब मांगा है..हाईकोर्ट ने जिलाधिकारी नैनीताल को नोटिस जारी कर 4 सप्ताह में विस्तृत जवाब दाखिल करने को कहा है, मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट ने 4 सप्ताह बाद की तिथि नियत की है, जिलाधिकारी नैनीताल द्वारा पूर्व के आदेश के अनुपालन में कोर्ट में अपनी रिपोर्ट पेश की परन्तु कोर्ट उससे सन्तुष्ट नही हुई, पूर्व में मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली खण्डपीठ ने जिलाधिकारी नैनीताल व उप जिलाधिकारी हल्द्वानी से कमेटी गठित कर हल्द्वानी में बने काम्पलक्सो की पार्किंग से अतिक्रमण हटाने के निदेश जारी किए थे परन्तु अभी तक कोर्ट के आदेश का अनुपालन नही किया गया,