उधम सिंह नगर: कोतवाली क्षेत्र सितारगंज में बदमाशों ने गोविंदपुर गांव के एक घर में परिजनों को मारपीट कर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया, बदमाश 14 तोला सोना और ₹100000 नगद लूट कर ले गए। सूचना पर पुलिस के साथ फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची। लूट के मामले के खुलासे के लिए पुलिस की पांच टीमों का गठन किया गया है, क्षेत्र में लूट की सूचना पर एसपी सिटी मनोज कत्याल के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा, पुलिस अधिकारियों ने परिजनों और आस पड़ोस वालों से लूट के पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। लूट के मामले के खुलासे के लिए फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड भी मौके पर बुला लिया है। साथ ही विभिन्न थानों की पांच टीमें लूट के मामले के खुलासे के लिए बनाई गई है। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया की पीड़ित के परिजनों को लाठी-डंडों से पीटा भी है।