देहरादून: उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर है कि वन विभाग में ताबड़तोड़ तबादले हुए हैं, 10 रेंजर के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है, वन क्षेत्राधिकारी नक्षत्र लाल शाह को भूमि संरक्षण वन प्रभाग कालसी बनाया गया, अखिलेश भट्ट को मसूरी वन प्रभाग प्रभाग , नितिन पंत को वन प्रभाग पिथौरागढ़ की जिम्मेदारी दी गई है, विजय नेगी को मसूरी वन प्रभाग, लतिका उनियाल को देहरादून वन प्रभाग, मनोज कुमार पांडे को नैनीताल वन प्रभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है… देखें लिस्ट