हल्द्वानी: नगर निगम हल्द्वानी ने शहर को साफ और स्वच्छ रखने की दिशा में एक नया कदम बढ़ाया है, करीब 45 लाख की लागत से नगर निगम ने “जटायु” नाम की एक मशीन खरीदी है, जो चंद मिनट कूड़े के ढेर को साफ कर सकती है, जटायु नामक इस मशीन का डेमो आज हल्द्वानी में हरी झंडी दिखाने के साथ ही किया गया, इस मौके पर मेयर और नगर आयुक्त हल्द्वानी मौजूद रहे, नगर निगम ने फिलहाल इसे प्रयोग के तौर पर खरीदा है, यह प्रयोग सफल रहा तो नगर निगम जटायु की संख्या को बढ़ाया भी जा सकता है, जटायु का प्रयोग इसलिए किया जा रहा है कि हल्द्वानी के नालों के किनारे और खाली प्लॉट में कई कूड़े के ढेर शहर के लिए मुसीबत का सबब बनते जा रहे हैं,