उत्तराखंड : उत्तराखंड में धीरे-धीरे तापमान बढ़ने लगा है, पहाड़ी इलाकों में भले ही अभी ठंड का एहसास हो रहा हो लेकिन मैदानी इलाकों में तापमान में बढ़ोतरी नजर आने लगी है, राज्य मौसम विज्ञान देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक आज 9 अप्रैल रविवार को प्रदेश के 05 पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। मौसम की मिली जानकारी के मुताबिक आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में कहीं कहीं बहुत हल्की बारिश गर्जन के साथ हो सकती है। साथ ही कहीं कहीं बर्फबारी की भी संभावना है, राज्य के शेष जिलों में 20 अप्रैल तक मौसम शुष्क रहेगा,