उत्तराखंड : निजी स्कूलों की मनमानी को देखते हुए नैनीताल में 49, रुद्रप्रयाग में 10, बागेश्वर में नौ, देहरादून में 21, चमोली में 77, हरिद्वार में 37, अल्मोड़ा में 31, टिहरी में 11 और उत्तरकाशी में 11 स्कूलों में छापे मारे गये हैं, नैनीताल के 21 और हरिद्वार के 1 स्कूल को नोटिस दिया गया है, शिक्षा महानिदेशक उत्तराखंड ने दो टूक शब्दों में कहा है कि मनमानी करने वाले निजी स्कूलों की NOC रद्द की जाएगी जबकि महंगी प्राइवेट प्रकाशकों की किताबों के लिए जो स्कूल दबाव बना रहे हैं और जिन स्कूलों के खिलाफ शिकायत सही मिली है उन्हें नोटिस दिया जा रहा है, छापेमारी के दौरान पता चला है की बच्चों को 3400 रुपये में समस्त विषयों की किट उपलब्ध कराई जा रही थीं, शिक्षा महानिदेशक को मिली शिकायत में निजी स्कूलों द्वारा मनमानी महंगी किताबें लागू किए जाने का जवाब बनाया जा रहा था,