टिहरी: बड़ी खबर इस समय टिहरी से है, यहां एक पिक अप के खाई में गिरने की सूचना आ रही है, बताया जा रहा है कि इस हादसे में 3 बच्चों की मौत हो गई है जबकि चालक लापता बताया जा रहा है, घटनास्थल के लिए चोण्ड से एम्बुलेंस व टीम रवाना हो गई है, घटना टिहरी जिले के प्रताप नगर के लम्बगांव ग्राम पुजार गांव के पास की बताई जा रही है…