हल्द्वानी: पेयजल संस्थान की मुख्य महाप्रबंधक नीलिमा गर्ग ने हल्द्वानी पहुंचकर खराब पड़े ट्यूबेल का जायजा लिया और अधिकारियों को अगले 24 घंटे के अंदर ट्यूबवेल को ठीक कर पेयजल आपूर्ति सुचारू करने के निर्देश दिए, लोहारियासाल में बार-बार ट्यूबवेल के खराब हो जाने की वजह पर उन्होंने पेयजल अधिकारियों से जानकारी ली, पेयजल किल्लत से परेशान जनता को उन्होंने भरोसा दिलाया कि अगले 24 घंटे के अंदर ट्यूबवेल से पेयजल सप्लाई सुचारू कर दी जाएगी, जब तक ट्यूबेल से सप्लाई चालू नहीं होती तब तक गौला नदी से पेयजल आपूर्ति की जाएगी, और जहां सप्लाई का पानी नहीं पहुंच पाएगा वहां टैंकरों के जरिए पेयजल आपूर्ति की जाएगी, पेयजल संस्थान की मुख्य महाप्रबंधक ट्यूबेल के बार-बार खराब हो जाने की शिकायत पर हल्द्वानी पहुंची थी जिसके चलते आज उन्होंने देहरादून से ट्यूबवेल के लिए नई मोटर लगाने का निर्देश दिया है, उन्होंने कहा कि पेयजल किल्लत से निपटने के लिए टैंकरों की व्यवस्था पूरी है….. इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि जिन पेयजल लाइनों में पानी नहीं है उनको गोला नदी की सप्लाई से जोड़ा जाए…

error: