अल्मोड़ा: अल्मोड़ा विधानसभा की खस्ताहाल सड़कों के सुधारीकरण, डामरीकरण एवं अधूरी पड़ी सड़कों के निर्माण की मांग को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक कल सोमवार 1 मई को 11 बजे से मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग अल्मोड़ा के कार्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगे, पूर्व दर्जा मंत्री कर्नाटक लंबे समय से अल्मोड़ा विधानसभा में सड़कों के जीर्णोद्धार डामरीकरण एवं अधूरी सड़कों के निर्माण की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन संबंधित विभाग एवं अधिकारियों के द्वारा इस विषय पर आंखों में पट्टी बांधने का काम किया गया है। बिट्टू कर्नाटक ने विगत कई माह से संबंधित विभाग को चेतावनी देते हुए कहा था कि यदि 1 माह के भीतर संबंधित विभाग ने अल्मोड़ा विधानसभा की सड़कों की दशा दुरुस्त नहीं की तो वे जनहित एवं लोकहित में विभाग के खिलाफ आंदोलन को बाध्य होंगे, आज लम्बा समय बीत जाने के बाद भी अल्मोड़ा विधानसभा की सड़कें जस की तस है। सड़कों में जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं,स्पीड ब्रेकर टूटे हुए हैं,सड़कों की सुरक्षा दीवारें क्षतिग्रस्त हैं जो लगातार दुर्घटना को दावत दे रही हैं,लेकिन इतना होने पर भी संबंधित विभाग आंखों में पट्टी डाल कर बैठा हुआ है, बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि संबंधित विभाग एवं अधिकारी यह ना समझे कि वह अपनी मर्जी करते रहेंगे और कोई कुछ नहीं बोलेगा, उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि वे अधिकारियों की मनमर्जी का खामियाजा जनता को कतई नहीं भुगतने देंगे। उन्होंने कहा कि जनता जनप्रतिनिधियों को जिता कर इसलिए विधानसभा एवं लोकसभा भेजती है ताकि वे उनके क्षेत्र का विकास कर सके ना कि इसलिए कि चुनाव जीतकर ये जनप्रतिनिधि केवल तनख्वाह,पेंशन,भत्ते एवं अन्य सरकारी सुविधाएं ले सकें।

error: