The NewsRay desk: आज तक आपने खबरें प्री वेडिंग शूट, बेबी शावर शूट से जुड़ी हुई देखी होगी, और आजकल चलन में भी यही है की यदि शादी तय हो जाती है लोग अपना प्री वेडिंग शूट करवाते हैं, मेटरनिटी शूट करवाते हैं, लेकिन अब जो खबर आप पढ़ेंगे उसे पढ़कर आप हैरान रह जाएंगे, खबर तलाक होने के बाद फोटोशूट से जुड़ी हुई है, एक महिला ने अपने तलाक का जश्न फोटोशूट करवाकर मनाया जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है फोटोशूट में महिला शराब के साथ बेहद खुश नजर आ रही है और अपनी शादी की फोटो को फाड़ते हुए नजर आ रही है, इस महिला ने पति से तलाक मिलने की खुशी में डाइवोर्स फोटोशूट कराया, इस महिला के हाथ में एक पोस्टर भी है जिसमें लिखा है कि मेरे पास 99 परेशानियां हैं, पर पति नहीं है, यही नहीं महिला अपनी शादी की एक फोटो को पैरों से कुचलती हुई नजर आ रही है, महिला ने अपनी शादी की तस्वीरों को पैरों तले कुचला भी और divorced वाला रिबन लेकर फोटोशूट करवाया है,