The NewsRay desk: कई बार सोशल मीडिया में ऐसे वीडियो वायरल हो जाते हैं जिनको देखकर आपकी हंसी रूकती नहीं, एक महिला का कुछ ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसको देखकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे, वायरल वीडियो एक दुकान के बाहर का है, दुकान का नाम है “ANTIQUE INDIA”…. अब इस वीडियो में एक शख्स महिला से पूछ रहा है कि सामने जो दुकान है उसके बोर्ड पर क्या लिखा हुआ है???? उसके बाद महिला बोर्ड पर अंग्रेजी में लिखे हुए नाम को “आंटी की इंडिया” पढ़ कर बता रही है, इसके बाद वही शख्स महिला को बताता है कि वह “आंटी की इंडिया” नहीं बल्कि “एंटीक इंडिया” लिखा है, जिसके बाद महिला को अपनी गलती का एहसास हुआ और वह भी अपनी गलती पर हंस पड़ी…..

error: