हल्द्वानी : भाजपा सरकार की बुद्धि शुद्धि को लेकर आज कांग्रेस ने हल्द्वानी के हीरा नगर स्थित गोलू देवता के मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया, भाजपा सरकार की तमाम खामियों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम, जय हनुमान के जयकारे लगाए, कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है, उत्तराखंड के अंदर पेपर लीक मामला, अंकिता भंडारी हत्याकांड मामला, महंगाई बेरोजगारी समेत तमाम मुद्दे ऐसे हैं जिन पर सरकार विफल रही, लिहाजा ऐसे में जरूरी हो गया है कि भाजपा सरकार बुद्धि और शुद्धि के लिए न्याय के देवता गोलू मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ किया जाए, उन्होंने श्री राम और हनुमान जी से विनती की है सरकार और उनके कार्यकर्ताओं को सद्बुद्धि दें… कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार श्री राम का नाम लेकर शासन करने आई थी लेकिन कर रही है कुशासन, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश में अराजकता का माहौल बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ईट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा….