हल्द्वानी: यदि आप नगर निगम क्षेत्र में रहते हैं तो खबर आपके लिए है और अब आपको सावधान रहने की जरूरत है, अब आप घरों के आगे गलियों में, सड़क पर अपना वाहन पार्क नहीं कर पाएंगे, आपकी गाड़ी का चालान किया जा सकता है, यह निर्णय इसलिए लिया गया है कि हल्द्वानी नगर निगम के 60 वार्डों में स्वच्छ भारत अभियान के तहत डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन किया जा रहा है, जिसमें उल्टे सीधे खड़े वाहन और संकरी गलियों की वजह से कूड़ा उठाने में दिक्कतें पेश आ रही हैं, हल्द्वानी नगर निगम ने कूड़ा कलेक्शन के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए बैणी सेना का गठन किया है और बैणी सेना के वॉलिंटियर घर-घर जाकर लोगों को कूड़े के प्रति जागरूक करते हैं, बैणी सेना की हर वार्ड से यही शिकायत है कि गलियों में लोगों के वाहन खड़े रहते हैं जिससे कूड़ा गाड़ी को वहां से निकलने में बहुत दिक्कत होती है और लोगों का कूड़ा नहीं उठ पा रहा है, इसके बाद नगर आयुक्त ने बैणी सेना को तुरंत निर्देश दिए हैं कि ऐसे वाहनों की फोटो खींचकर तुरंत सोशल मीडिया पर और उनके द्वारा बनाए गए ऐप पर डाली जाए जिससे परिवहन विभाग को इन गाड़ियों को चिन्हित कर इनका चालान किया जा सके।
![](https://thenewsray.in/wp-content/uploads/2023/05/IMG-20230503-WA0009-2-724x1024.jpg)