The NEWSRAY desk: खबर सही है लेकिन हैरान करने वाली है, अमेरिका के डॉक्टरों को एक नई सफलता मिली है, दुनिया में ऐसा पहली बार हुआ है जब गर्भ में पल रहे बच्चे की ब्रेन सर्जरी सफलतापूर्वक की गई हो, और इस सर्जरी के बाद मां और बच्चा दोनों स्वस्थ भी हैं, इस बीमारी का नाम वीनस ऑफ गैलेन मालफॉर्मेशन (venus of galen malformation) है, इस बीमारी में दिमाग से दिल की तरफ खून का प्रवाह करने वाली नसों में दिक्कत होती है, दुनिया में यह अपने आप में पहला ऐसा मामला है जब गर्भ के अंदर ही बच्चे की ब्रेन सर्जरी की गई हो, यह सर्जरी बोस्टन के ब्रिगम एंड वूमेन हॉस्पिटल में की गई है, गर्भवती महिला का इलाज कर रही बोस्टन चिल्ड्रन हॉस्पिटल की रेडियोलॉजिस्ट और वीओजीएम के इलाज की विशेषज्ञ डॉ डेरेन औरबेक ने बताया कि आमतौर पर इस तरह की बीमारी का इलाज बच्चे के जन्म के बाद किया जाता है, अक्सर इस जटिल बीमारी का इलाज करने में बहुत देर हो जाती है, जिससे बच्चे का जिंदा रहने के चांस बहुत कम होते हैं, इस बच्चे की बीमारी का पता एक नियमित अल्ट्रासाउंड के जरिए सामने आया था, इस तरह की स्थिति में बच्चे का हार्ट अटैक या ब्रेन डैमेज होने की बहुत अधिक संभावनाएं होती हैं और ऐसे बच्चे ज्यादा दिनों तक जीवित नहीं रहते, गर्भ में पल रहे बच्चे की इस जटिल बीमारी का इलाज गर्भावस्था के 34 वें सप्ताह में किया गया है जिसके बाद माँ और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।