देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में चल रही कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है, आज ही बैठक में इन प्रस्तावों पर मोहर लगी है..

:बीआरसी और सीआरसी के पदों को मिली मंजूरी

:उत्तराखंड में अग्नि की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए लिया गया बड़ा निर्णय,फायर ब्रिगेड को 7 श्रेणियों में बांटा गया है, मैदान के साथ साथ पहाड़ के शहरो में भी होगी फायर ब्रिगेड की टीम तैनात,

आउटसोर्स के माध्यम से भरे जायेंगे पद

:इको टूरिज्म की नई पॉलिसी को मिली मंजूरी,

राज्य में ईको इको टूरिज्म की है अपार संभावनाएं है,

:ईको टूरिज्म से होने वाली कुल आय का 10 प्रतिशत ट्रेजरी में जमा होगा, अन्य सभी विकास कार्यों में खर्च होगा,

:दो विषय में फेल होने पर छात्रों को मिलेगा मौका

:पैराग्लाइडिंग के तहत हादसा होने के लिए बनाई गई नियमावली

:हादसा ना हो इसके लिए नियमावली में ट्रेंड लोगों को ही लाइसेंस दिए जाने के बनाए गए नियम

शिक्षा विभाग को लेकर बड़ा फैसला अब परीक्षा में कंपार्टमेंट की व्यवस्था भी कर दी गई है अन्य राज्य में व्यवस्था थी लेकिन उत्तराखंड में आज से व्यवस्था शुरू की गई है दो विषयों कंपार्टमेंट के लिए अप्लाई कर सकेगा,

error: