The NewsRay desk: अगर आपके पास 2000 के नोट हैं तो खबर आपके लिए है… रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बड़ा फैसला ले लिया है, 2000 रुपये का नोट को सर्कुलेशन से वापस ले लिया गया है। लेकिन अभी यह लीगल टेंडर बना रहेगा, आप 23 मई 2023 से बैंकों में जाकर इन नोटों को बदलवा सकते हैं। एक बार में सिर्फ 20,000 रुपये ही बदलवाए जा सकेंगे, 2000 के नोट को आप 30 सितंबर तक बदलवा सकेंगे, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कहा है की 30 सितंबर तक ये नोट सर्कुलेशन बने रहेंगे. यानी जिनके पास इस समय 2000 रुपये के नोट हैं, उन्हें बैंक से एक्सचेंज करना होगा.