Uttarakhand: मौसम विभाग द्वारा जारी किये गए पूर्वानुमान के मुताबिक 29 मई को राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवा चलने की आशंका है, और 30- 31 मई को मौसम फिलहाल साफ रहेगा, मौसम विभाग ने 29 मई को राज्य में मौसम के लिहाज से यलो अलर्ट जारी किया है,
![](https://thenewsray.in/wp-content/uploads/2023/05/Screenshot_20230527_181816_Drive-827x1024.jpg)
![](https://thenewsray.in/wp-content/uploads/2023/05/IMG-20230526-WA0002-1024x576.jpg)