नैनीताल/मुकतेश्वर: भालूगाड़ वॉटरफॉल कुमाऊं के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों में से एक है, यहां करीब 56 फीट ऊंचा झरना है जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है, मुक्तेश्वर आने जाने वाले पर्यटक एक बार यहां जाने की इच्छा जरूर रखते हैं, सड़क से भालू गाड़ वॉटरफॉल तक पहुंचने के लिए करीब 2 मीटर का पैदल सफर है, बांज और बुरास के घने जंगल, साथ में बहती नदी आपके ट्रेकिंग को और खूबसूरत बना देती है, देश-विदेश से आने वाले सैलानी आम तौर पर भालूगाड़ को देखने जरूर जाते हैं, आमतौर पर भालूगाड़ रोजाना 100 से ज्यादा पर्यटक रोज पहुंचते हैं, जबकि पर्यटन सीजन में 500 से अधिक पर्यटक रोजाना यहां पहुंच रहे हैं, भालूगाड़ झरने में मछलियों की कई प्रजातियां भी हैं,

मछलियों क़ी हैं कई प्रजातियाँ: डॉक्टर राजेश एक पर्यटक के तौर पर भालूगाड़ घूमने आए तो उन्होंने बताया कि मछली की एक प्रजाति यहाँ प्राकृतिक तौर पर पेडीक्योर कर रही है, बाजार में आमतौर पर पेडीक्योर के लिए मार्केट में 1000 से ₹1500 खर्च होते हैं लेकिन आपको अगर नेचुरल पेडीक्योर और का मजा लेना है तो चले आइये भालूगाड़ वाटरफॉल…

error: