नैनीताल: 15 जून को आयोजित होने वाले कैंची धाम मेले की तैयारियों को लेकर आज जिलाधिकारी नैनीताल ने जायजा लिया, डीएम वंदना ने सभी विभागों को समन्वय स्थापित करते हुए सभी कार्य 12 जून तक पूरे कर लेने के दिशा निर्देश दिए हैं, डीएम ने मेले के दौरान 13 जून से 16 जून तक भवानी से खैरना मार्ग में पड़ने वाले सभी आंगनबाड़ी केंद्रों, और उक्त क्षेत्र में पड़ने वाले विद्यालयों को मेले के दिन बंद रखने की कार्यवाही करने को कहा है, जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग, पेयजल, विद्युत विभाग को समन्वय स्थापित करने को कहा है ताकि मेले के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था ना हो, यातायात व्यवस्था भी किसी तरह से प्रभावित ना हो इसके लिए उन्होंने यातायात प्लान बनाने का निर्देश दिया है,