उत्तराखंड: उत्तराखंड में आज से मौसम का मिजाज बदल सकता है, मौसम विभाग ने 14 जून तक ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है, 11-12-13 और 14 जून को राज्य में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज झोंके दार हवा चलने, आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र बौछार पड़ने की संभावना है, इसके अलावा राज्य के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है, नैनीताल, उधम सिंह नगर, पौड़ी और देहरादून में ओलावृष्टि के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने का अंदेशा जताया गया है….