HALDWANI : नैनीताल रोड और बरेली रोड पर जाम के हालात से निपटने के लिए एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है, जिलाधिकारी नैनीताल के निर्देश पर, सिटी मजिस्ट्रेट ने सीओ ट्रैफिक,इंस्पेक्टर ट्रैफिक , एआरटीओ तथा 12 स्कूलों के प्रधानाचार्य एवं प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की, जिसमें स्कूल के आगे खड़ी होने वाली बसों से लगने वाले जाम पर विचार विमर्श किया गया, स्कूलों को निर्देशित किया गया कि वह ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद स्कूल खुलने से पूर्व अपने स्कूल के ग्राउंड में पार्किंग की उचित व्यवस्था करेंगे तथा 1 सप्ताह के अंदर स्कूल के अंदर पार्किंग के लिए चिन्हित किए गए स्थान की फोटोग्राफ के साथ आख्या कार्यालय को प्रेषित करेंगे, स्कूल संचालकों से अपील की गई कि वह अपने स्कूल से संबंधित वाहनों की व्यवस्था स्वयं करें, 1 जुलाई से स्कूल से बाहर सड़क पर खड़े होने वाले वाहनों पर कड़ी कार्रवाई क़ी जायेगी,

error: