उत्तरकाशी: पुरोला में प्रस्तावित महापंचायत को रोकने के लिए यहां जिला प्रशासन ने 15 से 19 जून तक धारा 144 लागू कर दी है। जिला प्रशासन ने पुरोला में महापंचायत की अनुमति नहीं दी है। उत्तरकाशी पहुंचे बजरंग दल के अध्यक्ष अनुज वालिया ने बड़ा बयान दिया है।उन्होंने कहा कि पुरोला में महापंचायत रोकने की हिंदुओं के खिलाफ बड़ी साजिश है। महापंचायत को शांतिपूर्ण ढंग से किया जाना था। उन्होंने कहा कि प्रशासन जिहादियों को संरक्षण देने का काम कर रहा है, आज ही धारा 144 लागू कर दी गई। वालिया ने उत्तरकाशी के डीएम और एसपी को हटाने की मांग रखी, उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से ऐसे अफसरों को हटाने की मांग रखी जायेगी, प्रशासन मौजूदा हालातों को देखते हुए अलर्ट पर है,
पुरोला मामले पर कांग्रेस ने कहा : उत्तरकाशी के पुरोला में लव जिहाद जैसी घटनाओं के मामले पर कांग्रेस ने सरकार सीधा आरोप लगाया है कि जिस तरह की घटनाओं का जिक्र उत्तराखंड के अंदर हो रहा है वह एक सोची-समझी रणनीति के तहत हो रहा है और 2024 के लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है, करन मेहरा ने सरकार से सवाल किया है जो घटना का दोषी है उसको सरकार सजा दे लेकिन जो लोग निर्दोष हैं उनके दुकानों में बजरंग दल और हिंदू वाहिनी के लोग जब तोड़फोड़ कर रहे हैं तो सरकार चुप क्यों है और पुलिस प्रशासन ने कोई एक्शन क्यों नहीं लिया?