HALDWANI: हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र मे 11 स्थानों पर विशेष स्वच्छता अभियान एवं पूरे नगर निगम क्षेत्र में पर्यावरण मित्रों एवं बैणी सेना द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया, निगम के मेयर, पार्षद और 1200 से अधिक अधिकारी,कर्मचारी तथा 1500 से अधिक अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारी, न्यायिक अधिकारी,कर्मचारी, अधिवक्ता,पत्र में वर्णित संगठन के प्रतिनिधि ने प्रतिभाग कर महास्वच्छता अभियान को सफल बनाया, इस अभियान के माध्यम से 11 मेट्रिक टन से अधिक कूड़े का निस्तारण किया गया: पंकज उपाध्याय, नगर आयुक्त हल्द्वानी

स्वच्छता कार्यक्रम के दौरान दौरान सभी को स्वच्छता के प्रति शपथ भी दिलाई गई और अधिक से अधिक लोगों से स्वच्छता अभियान में जुड़ने की अपील भी की गई, हल्द्वानी के अलग-अलग एरिया में स्वच्छता अभियान चलाया गया, प्रदेश में चलाए जा रहे इस स्वच्छता अभियान का उद्देश्य लोगों में गंदगी, कूड़ा कचरा व स्वच्छता के प्रति जागरुकता लाना है, आगे से स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में सभी निकाय और अन्य विभाग भी अपना योगदान देंगे, इस मौके पर सभी अधिकारी कर्मचारियों और आम लोगों ने स्वच्छता अभियान में अपना पूरा योगदान देने की शपथ ली: ऋचा सिंह,सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी

error: