हल्द्वानी: प्रशासन द्वारा जारी निर्धारित कीमत तय किए जाने के बाद भी सब्जी विक्रेता मनमानी पर उतर आए हैं, तय क़ीमत से से ज्यादा रेट में सब्जियों को फुटकर में बेचे जाने की शिकायत पर ट्रांसपोर्ट नगर एवं मंगलपड़ाव में फुटकर सब्जी दुकानों पर सिटी मजिस्ट्रेट ने छापेमारी की, फुटकर व्यापारियों को मंडी से पक्का सरकारी प्रपत्र 9 आर लेने के आदेश दिया, इस दौरान फुटकर सब्जी विक्रेता नगर मजिस्ट्रेट प्रशासक को निर्धारित मूल्य से ज्यादा बेचने पर कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके जिस पर छापामारी टीम ने कठोर चेतावनी देते हुए कानूनी कार्रवाई कर दंडित करने की बात कही है, सब्जी फुटकर विक्रेता प्रशासन की इस कार्रवाई से निर्धारित रेट पर बेचने के लिए तैयार हो गए, उन्होंने छापेमारी टीम को आश्वस्त किया की वह मंडी द्वारा जारी रेट लिस्ट के हिसाब से फुटकर बिक्री करेंगे, छापेमारी टीम ने फुटकर दुकानदारों के वहां जिला प्रशासन द्वारा जारी फुटकर सब्जियों के रेट लिस्ट भी दुकान के बाहर लगवाई । साथ ही दुकान में आने वाले ग्राहकों को भी रेट लिस्ट से अवगत कराया गया कोई भी फुटकर विक्रेता अगर लिस्ट में जारी सब्जियों की निर्धारित कीमतों से ज्यादा बिक्री करेगा तो जनता प्रशासन द्वारा जारी शिकायतें नंबरों पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है,

error: