The NewsRay desk: चंद्रयान 3 ने चांद की ऑर्बिट में प्रवेश कर लिया है, चांद के ऑर्बिट में प्रवेश करते ही चंद्रयान-3 का पहला मैसेज आया:

MOX, ISTRAC, मैं चंद्रयान-3 बोल रहा हूं, मुझे चंद्रमा की ग्रैविटी महसूस हो रही है, चंद्रयान- 3 ने एक सवाल ट्वीट करके पूछा? आ गया हूं चांद के ऑर्बिट में, फोटो भेजूं क्या? आज chandrayaan-3 चांद की तीसरी ऑर्बिट में प्रवेश करेगा, chandrayaan-3 14 जुलाई को चांद के सफर के लिए निकला था और चंद्रयान ने 5 अगस्त को चंद्रमा की कक्षा में एंट्री ली, chandrayaan-3 के सफर पर ISRO ने ट्वीट किया ‘चंद्रमा की सतह के और नजदीक,

सौजन्य : ISRO

error: