उत्तराखंड: बड़ी ख़बर हरिद्वार से है, लापरवाही पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त एक्शन लिया है, हरिद्वार जिले के रुड़की शहर तथा अन्य इलाकों में अंत्योदय कार्ड के संबंध में घोर अनियमितता के प्रकरण में उपायुक्त खाद्य गढ़वाल संभाग द्वारा शासन को उपलब्ध कराई गई जांच आख्या का संज्ञान लेते हुए और प्रकरण को अत्यंत गंभीर मानते हुए तत्काल प्रभाव से जिला पूर्ति अधिकारी हरिद्वार को प्रशासनिक आधार पर जनपद अल्मोड़ा स्थानांतरित किया गया है, इसके अतिरिक्त पूर्ति निरीक्षक रुड़की एवं पूर्ति निरीक्षक नारसन को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय हरिद्वार से संबद्ध किया गया है, इस बाबत शासन ने आदेश जारी कर दिया है,
![](https://thenewsray.in/wp-content/uploads/2023/08/img-20230811-wa00151800668168599063929-1024x750.jpg)